देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी विश्वनाथ मंडल ने बिलासी टाउन निवासी राजन कुमार मिश्र उर्फ राजा मिश्र सहित एक अज्ञात पर गाली-गलौज कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. वहीं आरोपित पर श्री मंडल ने एक भर सोने की चेन छिनतई का आरोप भी लगाया है. छीने गये सोने की चेन की कीमत उन्होंने करीब 25 हजार रुपये बतायी है.
इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिये उसके ठिकाने पर छापेमारी भी की किंतु वह फरार मिला. अब भी उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस के अनुसार विश्वनाथ का आरोप है कि घटना के दौरान राजा उससे मिला और यह कहते हुए अज्ञात की मदद से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी कि बंदरा मौजा में बहुत जमीन बेचा है. आपत्ति जताने पर मारपीट व गाली-गलौज किया.
वहीं रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दिया. जाते-जाते उसने श्री मंडल के गले में पहना सोने की चेन खींच लिया. सूचक ने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपित दबंग है. कभी भी उसे कुछ कर सकता है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. देर रात तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.