Advertisement
एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल
देवघर : जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना चकाई थाना क्षेत्र के गागो रायडीह गांव में सुबह 6.30 बजे घटी. आनन-फानन में परिजन घायलों को लेकर चकाई थाना पहुंचे. जहां पुलिस […]
देवघर : जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना चकाई थाना क्षेत्र के गागो रायडीह गांव में सुबह 6.30 बजे घटी. आनन-फानन में परिजन घायलों को लेकर चकाई थाना पहुंचे.
जहां पुलिस पदाधिकारी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. यहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को वापस घर भेज दिया. सूत्रों की माने तो दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हैं . मगर वे सभी देवघर में इलाज के लिए नहीं पहुंचे.
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में, परिजन राजकुमार यादव ने बताया कि जमीन-विवाद को लेकर सुबह से गागो रायडीह गांव में प्रयाग यादव व दौलत यादव के बीच बकझक शुरू हो गयी थी. देखते ही देखते गांव का वह इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना में प्रयाग यादव(56) समेत रोहित यादव(22), राम प्रसाद यादव(16), मनकोआ देवी (34), लखिया देवी व मीना देवी के सिर में, चेहरे में व हाथ-पैर में गंभीर रूप से चोट लगी. उन सभी का देवघर में इलाज कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement