इसके बाद यह बताया गया कि उन्हें प्रतिनियुक्ति स्थल पर क्या करना है या क्या नहीं करना है. कैसे विधि-व्यवस्था का नियंत्रण करना है, इसकी भी जानकारी डीएसपी-इंस्पेक्टर को दी गयी. डीसी ने बताया कि मुख्य रुप से कांवरियों की सेवा व सुरक्षा के लिए मेला में प्रतिनियुक्त की गयी है. कांवरियों के साथ कोई र्दुव्यवहार न करें. शालीनता से पेश आयें. किसी भी विपरीत परिस्थिति में विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचना देना है.
Advertisement
किसी भी परिस्थिति में नहीं करें बल प्रयोग
देवघर: श्रावणी मेला डय़ूटी के लिए प्रतिनियुक्ति पर आये दूसरे जिले के डीएसपी-इंस्पेक्टर की संयुक्त ब्रीफिंग स्थानीय सूचना भवन के सभागार में डीसी अमीत कुमार व एसपी पी मुरुगन ने की. इसमें पदाधिकारियों को पहले वीआइपी कार्ड, शीघ्र दर्शनम आदि की जानकारी दी गयी. इसके बाद यह बताया गया कि उन्हें प्रतिनियुक्ति स्थल पर क्या […]
देवघर: श्रावणी मेला डय़ूटी के लिए प्रतिनियुक्ति पर आये दूसरे जिले के डीएसपी-इंस्पेक्टर की संयुक्त ब्रीफिंग स्थानीय सूचना भवन के सभागार में डीसी अमीत कुमार व एसपी पी मुरुगन ने की. इसमें पदाधिकारियों को पहले वीआइपी कार्ड, शीघ्र दर्शनम आदि की जानकारी दी गयी.
जीपीएस मेप से यह समझाया गया कि किस-किस रूट में किस तरह के कांवरिया आते-जाते व विश्रम करते हैं. सोमवारी के दिन कांवरियों के दबाव को किस परिस्थिति में शांतिपूर्वक जलार्पण कराना है, इसकी भी जानकारी दी गयी. कांवरियों के प्रकार डाकबम, साधारण बम व दांडी बम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. किस रुट से किसे प्रवेश दिलाना है, यह भी बताया गया. एसपी ने बताया कि किसी सूरत में बल व छड़ी का प्रयोग नहीं करना है. धीरे-धीरे उन्हें सुरक्षित जलार्पण के लिए कतार द्वारा ही मंदिर तक प्रवेश दिलाना है. मौके पर डीपीआरओ बीके झा, एसडीओ सुधीर प्रसाद गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा व नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement