मधुपुर : नगर परिषद के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16 दिनों बाद भी अब तक किसी प्रकार की वार्ता नहीं होने से समस्या गहराती जा रही है. लेकिन हड़ताली कर्मचारी अपनी मांग पर डटे हुए हैं. इस कारण शहर की विभिन्न सड़को के किनारे गंदगी का अंबार लगा गया है. साफ-सफाई का काम पूरी तरह तरह ठप है.
कमर्चारी सात सूत्री मांगों को लेकर 10 जुलाई से ही बेमियादी हडताल पर हैं. स्टेशन रोड, गांधी चौक, निमतल्ला रोड, रामचंद्र हटिया, डालमियांकूप, एसआर डालमिया रोड, सरदार पटेल रोड, कुंडु बंगला, पंचमंदिर, पथलचपटी, केला बागान, पनाहकोला, बेलपाड़ा, खलासी मोहल्ला, भेड़वा, चांदमारी आदि मुहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
दर्जनों नाले गंदगी के कारण जाम हो गये हैं. साफ-सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण शहर नालों का गंदा पानी सड़क पर जहां-तहां बह रहा है. पूरा शहर बदबूमय हो गया है. गंदगी के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.