जसीडीह: पूर्व रेलवे के जीएम जीसी अग्रवाल ने बुधवार को सैलून में बैठ आसनसोल से झाझा तक विंडो निरीक्षण किया. जीएम श्री अग्रवाल निरीक्षण के दौरान पड़ने वाले स्टेशनों के रख-रखाव, साफ -सफाई, स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों,कर्मियों, सुरक्षा-व्यवस्था, रेल लाइन की स्थिति, सिग्नल आदि का बारीकी से निरीक्षण किये.
झाझा के बाद जीएम श्री अग्रवाल पटना की ओर प्रस्थान कर गये. जीएम का सैलून अप हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़ा गया था.
निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एसएस गहलोत सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी थे. जीएम श्री अग्रवाल द्वारा विंडो निरीक्षण की सूचना पाकर आसनसोल स्टेशन सहित चितरंजन, जामाताड़ा, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों की सारी व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कर दिया गया था. साथ ही सभी स्टेशनों के प्रबंधक,आरपीएफ पदाधिकारी, कर्मी, टीआरडी, आइडब्लू आदि विभाग के पदाधिकारियों आदि सैलून स्टेशन से गुजर जाने तक तैनात रहे.