देवघर: नगर निगम में शामिल 44 गांव के दिन बहुरेंगे. केंद्र सरकार के 13वां वित्त आयोग की राशि से 44 गांव में आधारभूत संरचना मजबूत होगा. 13वां वित्त आयोग की राशि नगर विकास विभाग के माध्यम से देवघर नगर निगम में शामिल 44 गांव में पानी, बिजली, सड़क व नाला में खर्च की जायेगी. 44 गांव में प्रत्येक गांव पर पांच चापानल व 15-15 स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे.
स्ट्रीट लाइट में 1.5 करोड़ व चापानल मद में एक करोड़ रूपये खर्च होंगे. इसके अलावा तीन करोड़ रुपया से 44 गांव समेत निगम के अन्य वार्डो में नाला व सड़क बनाया जायेगा.
सब्जी मार्केट का होगा सौंदर्यीकरण: देवघर मीना बाजार सब्जी मार्केट का जीर्णोद्धार में एक करोड़ रूपये खर्च होंगे. इसमें पीसीसी, शेड व सब्जी विक्रेता की सुविधा के लिए चबूतरा बनेगा. ताकि बरसात व गरमी में सब्जी विक्रेता व ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो पाये. 13वां वित्त आयोग की राशि से मधुपुर में चार करोड़ से बस स्टैंड व मधुपुर बाजार में दो करोड़ का मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. यह राशि केंद्र सरकार ने विमुक्त कर दी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्यस्तरीय कमेटी ने भी इस पर मुहर लगा दी है. जल्द ही डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया अपनायी जायेगी.