देवघर: नवरात्रा शुरू हो गया है. इसके साथ ही माता रानी के भक्त मां से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अनाज ग्रहण न कर फलाहार व्रत पर आश्रित हो जाते हैं. वहीं दूसरी ओर घरों में सुख-शांति व समृद्धि के लिए किये जाने वाले कलश स्थापन व नवरात्र पाठ के लिए फलों की बिक्री तेज हो गयी है.
फल व्यवसायी प्राणोश कुमार कहते हैं किनवरात्राको लेकर सामान्य दिनों के मुकाबले बिक्री तेज हो गयी है. आम दिनों के मुकाबले डिमांड अधिक रहने के कारण सेव, केला व अनार की कीमत कुछ ज्यादा है.
नाशपाती की बिक्री की सामान्य दिनों में दिनभर मेहनत करने के बाद जहां 1500-2000 रुपयों की बिक्री नहीं हो पाती थी. वहीं अब चार से पांच हजार की बिक्री हो जाती है.