Advertisement
नेहरू पार्क से मिट्टी हटायें, मोरम डालें
देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अमीत कुमार पूरी प्रशासनिक टीम के साथ रविवार को मेला क्षेत्र में तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने पाठक धर्मशाला, मानसरोवर, नेहरु पार्क, बीएन झा रोड, बीएड कॉलेज, बाघमारा बस स्टैंड व कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने पाठक धर्मशाला या […]
देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अमीत कुमार पूरी प्रशासनिक टीम के साथ रविवार को मेला क्षेत्र में तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने पाठक धर्मशाला, मानसरोवर, नेहरु पार्क, बीएन झा रोड, बीएड कॉलेज, बाघमारा बस स्टैंड व कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने पाठक धर्मशाला या नाथबाड़ी में दो से तीन शीघ्र दर्शनम् का काउंटर खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मानसरोवर में जिस ग्रील में करंट आने से तीर्थ पुरोहित की मौत हुई थी, उस जगह दीवार बनाने का निर्देश दिया गया. इस दीवार पर स्वच्छता का संदेश लिखा रहेगा व जगह-जगह भगवान की मूर्तियां टाइल्स में लगायी जायेगी.
नेहरु पार्क में समतलीकरण समेत बांस-बल्ला का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. साथ ही नेहरु पार्क में इस बार 40 फिट अस्थायी लॉकर रुम निर्माण किया जायेगा. पार्क से अभी तक मिट्टी नहीं हटाने पर निगम पदाधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि अविलंब मिट्टी हटवायें और यहां मोरम बिछे ताकि कीचड़ न हो. मेला के दौरान नेहरु पार्क में शिवगंगा की ओर से श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होगा, बल्कि श्रद्धालु बीएन झा रोड की ओर से प्रवेश करेंगे. सिर्फ लॉकर में सामान रखने के लिए श्रद्धालु प्रवेश कर पायेंगे. बाबा मंदिर थाना के समीप नाला से शिवगंगा में जा रहे गंदे पानी को अविलंब बंद करते हुए गार्डवाल निर्माण का निर्देश दिया गया. बीएन झा रोड से बसंती मंडप के समीप जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक कच्ची सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने बीएड कॉलेज मैदान में बेरिकेटिंग व बाघमारा बस स्टैंड में समतलीकरण के कार्यो में तेजी लाने को कहा.
कांवरिया पथ के निरीक्षण में डीसी ने सरासनी एक्टीवेशन सेंटर के पंडाल का निरीक्षण किया व तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया. कांवरिया पथ में चबुतरा व शेड मरम्मत के कार्यो का भी जायजा लिया व प्राक्कलन के अनुसार बालू भरने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया. वहीं वीआइपी पार्किग के लिए भी जगह चिन्हित किया गया. जलसार के पास एक भूखंड है जहां वीआइपी वाहनों की पार्किग होगी. इधर डीडीसी मीना ठाकुर ने भी कांवरिया पथ के कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ एसके गुप्ता, नगर निगम सीइओ अलोइस लकड़ा व देवघर सीओ शैलेश कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement