19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 फर्जी स्मार्ट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार

जाली स्मार्ट कार्ड पर बाइक खपाने वाले गिरोह का परदाफाश देवघर : परिवहन कार्यालय में जाली स्मार्ट कार्ड पर बाइक ट्रांसफर कराने के प्रयास में दबोचे गये आरोपित की निशानदेही पर नगर पुलिस ने जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. उक्त छापेमारी में देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर जाली स्मार्ट […]

जाली स्मार्ट कार्ड पर बाइक खपाने वाले गिरोह का परदाफाश
देवघर : परिवहन कार्यालय में जाली स्मार्ट कार्ड पर बाइक ट्रांसफर कराने के प्रयास में दबोचे गये आरोपित की निशानदेही पर नगर पुलिस ने जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. उक्त छापेमारी में देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर जाली स्मार्ट कार्ड पर बाइक खपाने वाले गिरोह का परदाफाश किया है.
उक्त बातें नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ दीपक पांडेय ने कही. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंडारो निवासी सिराजुल मियां व जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया है,
जबकि आरोपित इम्तियाज अंसारी पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर भाग निकलने में सफल रहा. आरोपितों के पास से पुलिस ने विभिन्न बाइक के बनाये गये 13 फर्जी स्मार्ट कार्ड सहित 2,19,000 रुपया भी बरामद किया है. इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. फर्जी स्मार्ट कार्ड जिस डीटीओ कार्यालय के नाम से बनाये गये हैं, वहां से मिलान कराया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि फरार इम्तियाज आरोपित जाकिर मियां का बेटा है. जाकिर का दूसरा बेटा मकबूल बाइक चोरी के मामले में ही दुमका केंद्रीय कारा में काराधीन है.
सुकुमार के नाम का स्मार्ट कार्ड लेकर आया था डीटीओ कार्यालय
एसडीपीओ ने बताया कि सिराजुल मियां बुधवार को लकरटांगर गांव निवासी सुकुमार मंडल के नाम का स्मार्ट कार्ड लेकर बाइक ट्रांसफर कराने देवघर परिवहन कार्यालय आया था.
परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने सुकुमार के नाम के स्मार्ट कार्ड को चेक किया तो उस पर अंकित नंबर की स्पलेंडर का पंजीयन देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी कांग्रेस महतो के नाम से पंजीकृत था. परिवहन कार्यालय द्वारा मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. नगर पुलिस पहुंची और उक्त स्मार्ट कार्ड सहित स्पलेंडर (जेएच 15 जी 1261) के साथ सिराजुल को दबोच लिया.
फर्जी स्मार्ट कार्ड बनाने के लिंक को तलाश रही पुलिस
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है कि फर्जी स्मार्ट कार्ड कहां से बनाया जा रहा था. अब तक इस बिंदु पर कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा लिंक की तलाश की जा रही है. इस बिंदु पर भी छानबीन करायी जा रही है कि बरामद स्पलेंडर (जेएच 15 जी 1261) की चोरी कहां से हुई है. मौके पर प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
इम्तियाज समेत तीन के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पर बाइक खपाने की प्राथमिकी
देवघर. थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के बयान पर नगर थाने में षडयंत्र के तहत जाली दस्तावेज से मोटरसाइकिल बेचने व मोटरसाइकिल बिक्री करते पकड़े जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मामले में जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंडारो गांव निवासी सिराजुल मियां, जाकिर हुसैन व इम्तियाज अंसारी को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 655/15 भादवि की धारा 467, 468, 471,420, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें