दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ में प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. कांवरिया पथ में बालू भराई, भवनों के रंग-रोगन, चबूतरा व शेड मरम्मत का काम चालू हो गया है. कांवरिया पथ के कई जगहों पर अजय नदी का बालू गिराया गया है.
जबकि शेड च चबूतरा मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है. सरासनी स्थित एक्टीवेशन सेंटर के तैयार करने के लिए जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है. 27 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाना है. बालू बिछाने का कार्य मेला शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले किया जायेगा. फिलहाल पथ पर बालू गिराया जा रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग से 22 लाख रुपये की लागत से कांवरिया पथ पर सभी कार्य किये जा रहे हैं. विद्युत विभाग से कांवरिया पथ पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को भी दुरुस्त की जा रही है. इधर, मंगलवार की सुबह डीडीसी मीणा ठाकुर ने कांवरिया पथ का निरीक्षण कर श्रवणी मेले की तैयारी का जायजा लिया.