28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का भविष्य संवारेगा प्रोजेक्ट चिराग

सारवां: मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय ट्रस्ट की ओर से प्रोजेक्ट ‘चिराग’ का शुभारंभ विधायक सह ट्रस्ट के सह संस्थापक बादल ने किया. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य चयनित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि ये बच्चे अपने समाज के अन्य बच्चों का मार्गदर्शन कर सकें. इस प्रोजेक्ट में द एंबिशन नेशनल […]

सारवां: मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय ट्रस्ट की ओर से प्रोजेक्ट ‘चिराग’ का शुभारंभ विधायक सह ट्रस्ट के सह संस्थापक बादल ने किया. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य चयनित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि ये बच्चे अपने समाज के अन्य बच्चों का मार्गदर्शन कर सकें. इस प्रोजेक्ट में द एंबिशन नेशनल एकेडमी स्कूल सारवां, सरस्वती शिशु मंदिर सारवां व बाबा हंसदेव मिशन स्कूल बिशनपुर जुड़े हैं.

इस प्रोजेक्ट के तहत विधायक ने प्रखंड के निजी स्कूलों के दो-दो बच्चों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया. इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा क्षेत्र के अत्यंत पिछड़े समुदाय के चार बच्चों का चयन किया गया. इन बच्चों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी, ताकि इनके साथ कोई भेदभाव नहीं हो. ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों के लिए ट्यूशन की भी व्यवस्था के साथ-साथ पुस्तकों व अन्य पठन-लेखन सामग्री की व्यवस्था की गयी है.

वहीं विधायक की ओर इन बच्चों के लिए कपड़े, जुते, मौजे, स्कूल बैग आदि की व्यवस्था की गयी है. इसमें ट्रस्टी जमीला बानो, ट्रस्ट के प्रबंधक रंजन गुप्ता, प्रोजेक्ट ट्रस्टी, राजीव पांडेय, ज्योतिश मांझी अनिल राउत, शशांक गुप्ता, नरेश महतो, आशिष गुप्ता, संतोष शर्मा, विकास कुमार, नीरज की अहम भुमिका रही. मौके पर जमीला बानू, सरोज कुमार वर्णवाल, राजीव पांडेय, शशांक गुप्ता, सोनू ठाकूर, बिरेंद्र कुमार, प्रिंस, विशाल, हरेश, उमेश, विकास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें