देवघर: सीबीआइ के संयुक्त निदेशक एके सिंह ने मां ललिता हॉस्पिटल व परित्रण मेडिकल कॉलेज के सीएमडी शिवदत्त शर्मा उर्फ शंभु शर्मा के ऋण संबंधित फाइलों को खंगाला.
सीबीआइ के संयुक्त निदेशक श्री सिंह इसके लिए पिछले दो दिनों तक देवघर कैंप कार्यालय में कैंप कर छानबीन की. इस दौरान बैंक से ऋण की राशि समेत अन्य संबंधित अभिलेखों का जांच-पड़ताल हुआ.
सूत्रों के से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त निदेशक ने देवघर भूमि घोटाला के जांच की प्रगति रिपोर्टो का भी अवलोकन किया. इस क्रम में घोटाला से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी अभियुक्तों पर भी लगे आरोपों की बिंदुवार जांच की गयी. सूत्रों के अनुसार संयुक्त निदेशक ने कैंप कार्यालय में टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर देवघर भूमि घोटाला व शंभु शर्मा से जुड़े बैंक लोन मामले की जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.