देवघर: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम ने हुसैनाबाद की घटना की जांच रविवार को की. जांच टीम में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, देवघर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स मुन्नी हेंब्रम जांच टीम में शामिल थी. स्थलीय जांच कर लौटे डॉ इरफान अंसारी ने […]
देवघर: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम ने हुसैनाबाद की घटना की जांच रविवार को की. जांच टीम में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, देवघर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स मुन्नी हेंब्रम जांच टीम में शामिल थी. स्थलीय जांच कर लौटे डॉ इरफान अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भूमि अधिग्रहण बिल पर गंभीर हैं. इसलिए गोलीकांड की जांच पार्टी के स्तर से करायी गयी है. जांच रिपोर्ट पार्टी हाइकमान को भेजी जायेगी. इसके बाद राहुल गांधी भी ग्रामीणों से मिलने आयेंगे. हुसैनाबाद की जमीन को सांसद निशिकांत दुबे के इशारे पर हड़पने का काम किया जा रहा है.
सांसद पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. सांसद के इशारे पर वहां की भोली-भाली जनता को फंसाने का काम किया गया है. यह बरदाश्त योग्य नहीं है. हुसैनाबाद की वर्तमान हालात को देख कर यही कहा जा सकता है कि वहां जंगलराज कायम है. अगर सच में सरकार पावर प्लांट खोलना चाह रही है तो पहले वहां के लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करे. यह राज्य सरकार का दायित्व है.
एम्स खोलने के नाम पर, एयरपोर्ट के नाम पर अब पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए कौन आ रहे हैं. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. भूमि अधिग्रहण के नाम पर वहां के जमीन मालिकों के साथ बैठक नहीं की जाती है. प्रशासन के वरीय अधिकारी की गैर मौजूदगी में वहां बिचौलियों के साथ बैठक की जाती है. पुलिस ने दहशत का माहौल कायम कर दिया है. इसलिए देवीपुर के ग्रामीणों से आग्रह है कि वो किसी के बहकावे में न आयें. कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. मौके पर जरमुंडी विधायक बादल, पार्टी के वरीय सदस्य जीवन प्रकाश, प्रो उदय प्रकाश आदि उपस्थित थे.
मृतक पर भी किया गया है प्राथमिकी : मुन्नम संजय
जांच टीम के सदस्य सह जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि हुसैनाबाद प्रकरण में निदरेश लोगों को फंसाया गया है. मृतक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह ज्यादती है. अभी त्योहार का मौसम है. फिर भी पुलिसिया खौफ से ग्रामीण अपने-अपने घर छोड़ कर भागे हुए हैं. प्रशासन विचार करे. निदरेष लोगों को फंसाने का काम बंद करे.