21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलु सिंह प्रकरण की फाइलें देखी

जेल एआइजी पहुंचे मंडल कारा देवघर : झारखंड के जेल एआइजी दीपक कुमार विद्यार्थी शनिवार शाम को विभागीय कार्रवाई की जांच करने व पुराने मामलों के निरीक्षण में मंडल कारा पहुंचे. उन्होंने बंदी बुलु सिंह प्रकरण की फाइल मंगा कर जांच की. मौके पर मंडल कारा के तत्कालीन जेलर सह लोहरदग्गा के जेल अधीक्षक ब्रजेश […]

जेल एआइजी पहुंचे मंडल कारा

देवघर : झारखंड के जेल एआइजी दीपक कुमार विद्यार्थी शनिवार शाम को विभागीय कार्रवाई की जांच करने पुराने मामलों के निरीक्षण में मंडल कारा पहुंचे. उन्होंने बंदी बुलु सिंह प्रकरण की फाइल मंगा कर जांच की. मौके पर मंडल कारा के तत्कालीन जेलर सह लोहरदग्गा के जेल अधीक्षक ब्रजेश मिश्र भी मौजूद थे.

इसके बाद वे कारा के अंदर भी जांचपड़ताल करने पहुंचे. कारा से निकलते वक्त उन्होंने पत्रकारों से कहा पुराने विभागीय मामलों की जांच में पहुंचे थे. जेल की स्थिति मेंटेन है. पानी की समस्या है. इसके लिये प्रस्ताव की मांग की गयी है. बहुत जल्द इस समस्या का निदान कराया जायेगा.

14 सीसीटीवी कैमरा लगा, ठीक से कर रहा है काम : श्री विद्यार्थी ने कहा कि मंडल कारा में 14 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सभी कैमरा ठीक से काम कर रहा है. कैमरे से कारा की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. वहीं मुलाकातियों द्वारा बंदियों को पहुंचाये जाने वाले सामान के बारे में जानकारी रहेगी.

जैमर के लिये कराया गया है सर्वे

जेल एआइजी ने कहा कि मंडल कारा में जैमर लगाने के लिये सर्वे करा लिया गया है. सर्वे रिपोर्ट भी सरकार को भेज दी गयी है. स्वीकृति मिलते ही जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

भूमि अधिग्रहण पूरा, बनेगा नया जेल: श्री विद्यार्थी ने कहा कि मंडल कारा में जगह की कमी है. नया जेल निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. बहुत जल्द नया जेल निर्माण शुरू होगा. इसके लिये सरकार के स्तर से प्रक्रिया चालू है.

स्टाफ की कमी, जल्द होगी नियुक्ति प्रक्रिया : पूरे राज्य में कारा विभाग में स्टाफ की कमी है. इस संबंध में जेल एआइजी ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया चालू करायी जायेगी.

मौके पर कारा अधीक्षक हामिद अख्तर जेलर अश्विनी तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें