चंदन स्वामी गये थे कोलकाता, मिलकर किया था आश्रम लौटने का आग्रह, पर नहीं मानी मां
देवघर : त्रिकुटांचल आश्रम की मां भक्ति प्रभा का जन्मोत्सव 16 दिसंबर 2012 को मनाये जाने के बाद मां भक्ति प्रभा अपने शिष्य चंदन स्वामी के साथ कुंभ मेला बाय रोड गयी थीं. उस समय मां भक्ति प्रभा के साथ चंदन स्वामी रहे, लेकिन इलाहाबाद से ही बाय रोड एक अधिकारी के साथ मां भक्ति प्रभा कोलकाता हृदय का इलाज कराने गयी.
चंदन स्वामी उक्त समय अकेले त्रिकुट पहाड़ वापस लौट आये. दो मई 2013 को वह कोलकाता के श्रीरामपुर स्थित नीरद मोहन बनर्जी के घर मां भक्ति प्रभा से मिले थे. चंदन स्वामी ने बताया कि उस दौरान मां भक्ति प्रभा मौन धारण कर रखी थी, उन्होंने दूर से माता जी से अपनी बातों को रखा. लेकिन मां भक्ति प्रभा ने वापस त्रिकुटांचल आश्रम आने में रुचि नहीं दिखायी.