Advertisement
नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव: सरगर्मी तेज, लॉबिंग जारी, कुछ पुराने तो कुछ नये चेहरे दौड़ में
देवघर: नगर निगम के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 26 जून को है. उसी दिन डिप्टी मेयर का भी चुनाव होना है. इसलिए डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर खींचतान तेज हो गयी है. दौड़ में कुछ पुराने तो कुछ नये चेहरे सामने आ रहे हैं. लेकिन अब तसवीर थोड़ी साफ नजर आने लगी […]
देवघर: नगर निगम के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 26 जून को है. उसी दिन डिप्टी मेयर का भी चुनाव होना है. इसलिए डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर खींचतान तेज हो गयी है. दौड़ में कुछ पुराने तो कुछ नये चेहरे सामने आ रहे हैं. लेकिन अब तसवीर थोड़ी साफ नजर आने लगी है. डिप्टी मेयर पद के लिए माया देवी और रीता चौरसिया का नाम तो पहले से ही ओपेन था, अब एक और नाम तेजी से चर्चा में है नीतू देवी का. नीतू देवी पूर्व वार्ड पार्षद सचिन मिश्र की बहन हैं. लगभग यह तय माना जा रहा है कि इन्हीं तीनों में से कोई डिप्टी मेयर बनेंगी.
धर्म संकट में कार्यवाहक मेयर : मेयर खेमे की मानें तो उनके यहां दो ही पार्षद डिप्टी मेयर बनने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. समर्थक कार्यवाहक मेयर राज नारायण खवाड़े पर दबाव बना रहे हैं कि माया देवी को डिप्टी मेयर के लिए समर्थन दें वहीं पुराने साथी का हवाला देते हुए एक और पार्षद के परिजन उनसे समर्थन मांग रहे हैं.
अब श्री खवाड़े के सामने धर्मसंकट की स्थिति है, अपने समर्थकों की मानें कि पुराने साथी के लिए सहयोग करें. असमंजस की स्थिति में राज नारायण खवाड़े ने दोनों को आश्वासन दिया है कि जिसके पास ज्यादा पार्षदों का समर्थन होगा, वे उसी को समर्थन देंगे. आश्वासन के बाद दोनों पार्षदों में से एक ने 19 पार्षदों के समर्थन का दावा करते हुए पत्र भी कार्यवाहक मेयर तक पहुंचा दिया है. इस तरह समीकरण बिल्कुल परिवर्तित होता दिख रहा है. वहीं रीता चौरसिया भी पार्षदों को एकजुट करने का प्रयास कर रही हैं.
समर्थन के लिए पैसे का खेल : ज्यादा नंबर का जुगाड़ करने के लिए कद्दावर पार्षद या उनके समर्थक डिप्टी मेयर पद के लिए हर तरह का प्रलोभन भी देने से पीछे नहीं हैं. हर हाल में पैसे का खेल चलने वाला है. इसके लिए खुला ऑफर भी दिया जा रहा है. कैश व महंगी बाइक तक का ऑफर पार्षदों को मिल रहा है. लेकिन इतना तय माना जा रहा है डिप्टी मेयर वही होगा जिसे राज नारायण खवाड़े का वरदहस्त प्राप्त होगा.
नये होटल में हुआ था पार्षदों का मिलन ! : चर्चा यह भी है कि कुछ दिन पहले जसीडीह स्थित एक नये होटल में सभी नव निर्वाचित पार्षदों का मिलन हुआ. जिसमें लगभग सभी पार्षद पहुंचे. जो पार्षद नहीं पहुंच सकीं, उनकी जगह उनके पति पहुंचे. पार्षदों के इस क्लास में कार्यवाहक मेयर के रहने की भी सूचना है. उनकी मौजूदगी में डिप्टी मेयर पद के लिए एक के नाम पर लगभग सहमति बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement