देवघर: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में केकेएन स्टेडियम में हुई.
पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि सहित छतीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन पर स्वागत के लिए दस किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाने पर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि 28 जून को सभी पारा शिक्षक झंडा व बैनर लेकर कूच करेंगे एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के पारा शिक्षकों को बहुत ही कम मानदेय मिलता है.
इसलिए पूरी स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत करायेंगे. इसलिए सभी प्रखंडों के अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट जाये. बैठक में जिलाध्यक्ष सहित मीडिया प्रभारी मोतीलाल गोस्वामी, देवघर प्रखंड अध्यक्ष झलकु राय, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष बासुकी प्रसाद सिंह, सचिव मुकेश साह, गोपाल सिंह, करौं प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव, सचिव धीरेंद्र राय, राज्य प्रतिनिधि अविनाश महतो, शिव शंकर दास, मनोज दास, रवींद्र यादव, देव नारायण दास आदि उपस्थित थे.