Advertisement
अदा की पहले जुमे की नमाज
मधुपुर/देवघर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मुसलिम भाइयों ने निहायत ही अदब व एहतराम के साथ सभी मसजिदों में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की. इमामों ने रोजा रखने, जकात निकालने व नमाज, पंचगाना अदा किये जाने की बात लोगों व बच्चों को समझायी. उनका कहना है कि रमजान के महीने में […]
मधुपुर/देवघर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मुसलिम भाइयों ने निहायत ही अदब व एहतराम के साथ सभी मसजिदों में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की. इमामों ने रोजा रखने, जकात निकालने व नमाज, पंचगाना अदा किये जाने की बात लोगों व बच्चों को समझायी.
उनका कहना है कि रमजान के महीने में अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ करते हैं. नबी इरशाद फरमाते हैं कि अल्लाह रमजानुल मोबारक की हर सुबह में इफ्तार के वक्त 60 हजार गुनाहगारों को दोजख से आजाद फरमा देता है और रमजान के जुमे के हर घड़ी 10 लाख गुनाहगारों की मगफिरत करता है. नबी इरशाद फरमाते हैं कि रमजानुल मोबारक का हर वक्त, हर घड़ी इबादत करने की घड़ी है. लोग काफी अहदो एहतराम के साथ ऐसा करें. अल्लाह बंदों के गुनाहों को माफ करेगा. इधर, देवघर में भी रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement