23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ फ्रॉड सेल की टीम पहुंची मां ललिता हॉस्पिटल, उपकरणों के मूल्य का किया आकलन

देवघर: सीबीआइ की फ्राड सेल की टीम गुरुवार को देवघर स्थित मां ललिता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंची. टीम का नेतृत्व रांची से आये सीबीआइ डीएसपी एस मुमरू कर रहे थे. उनके साथ दो अन्य पदाधिकारी व इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक आरएन शर्मा, आइटी विभाग के ज्ञान प्रसाद साथ थे. जांच में […]

देवघर: सीबीआइ की फ्राड सेल की टीम गुरुवार को देवघर स्थित मां ललिता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंची. टीम का नेतृत्व रांची से आये सीबीआइ डीएसपी एस मुमरू कर रहे थे. उनके साथ दो अन्य पदाधिकारी व इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक आरएन शर्मा, आइटी विभाग के ज्ञान प्रसाद साथ थे. जांच में सहयोग और यंत्रों के वेल्यूएशन के लिए सीबीआइ के साथ देवघर स्वास्थ्य विभाग के एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर व टेक्नीशियन भी थे.
चिकित्सक व टेक्नीशियन के समक्ष किया गया वेल्यूएशन : सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई सालों से इस मामले की जांच चल रही है. इसी सिलसिले में टीम गुरुवार को देवघर पहुंची है. कार्य में सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन, टेक्नीशियन कमलेश प्रसाद सीबीआइ टीम के साथ थे. इस दौरान सीबीआइ टीम उपकरणों की सूची साथ लेकर आयी थी. उस सूची के आधार पर हॉस्पीटल के विभिन्न वार्डो में लगे उपकरण व मशीनों की बारी-बारी से जांच की. सीबीआइ ने हॉस्पीटल में मौजूद चिकित्सकीय उपकरणों की टीम ने उत्पादन तिथि, क्रय तिथि व उसके रख-रखाव की जांच करने के बाद बाजार मूल्य के अनुरूप वैल्यूएशन किया. इस अवसर पर हॉस्पिटल मैनेजर व परचेज मैनेजर सहित हॉस्पीटल के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि मां ललिता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सीएमडी शिवदत्त शर्मा ने हॉस्पिटल में मशीनों की खरीदारी के लिए इलाहाबाद बैंक से करोड़ों का लोन लिया था. बाद में उस मामले में गड़बड़ी की बातें सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने सीबीआइ की फ्रॉड सेल में उक्त मामले की शिकायत की थी जिसके आलोक में जांच चल रही है.
पहली जुलाई से हॉस्पिटल शुरू होने की संभावना
इधर, हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुन: पहली जुलाई से मां ललिता हॉस्पीटल को शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रबंधन ने देश की एक जानी-मानी स्वास्थ्य संस्था से संपर्क साधा है. उस दिशा में लगातार काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें