देवघर: राजगीर में झंडा गड़ने के साथ ही मलमास शुरू हो गया. इस अवसर पर बाबाधाम में भक्तों का आना शुरू हो गया. भक्त निजी गाड़ी से पहुंचने लगे हैं. इसमें अधिकांश श्रद्धालु मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि प्रांतों के हैं. पश्चिम के भक्तों से मंदिर परिसर पटने लगा है. पहले दिन बाबामंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा से कम रही.
इस संबंध में नीलमणि महाराज ने बताया कि इस बार 16 जून मंगलवार शाम सात बजे के बाद से मलमास शुरू हो गया. इसमें बिहार प्रांत के राजगीर में झंडा गाड़ने की परंपरा रही है. वहां वृहत मेला लगता है. भक्त पहले राजगीर जाते हैं. वहां से बाबाधाम पहुंचते हैं. इस बार बाबाधाम में मेला का दौर चलेगा. मलमास के समापन होते ही श्रवणी मेला शुरू हो जायेगा.