जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र व देवघर प्रखंड के कौआदह गांव में सोमवार को टाटा मैजिक वाहन नंबर- जेएच-15 डी/ 0564 पलटी खा गयी. इसमें स्कूली बच्चे सवार थे.
ग्रामीणों की मदद से बच्चों को वाहन के अंदर से निकाला गया. घटना में चार बच्चे को हाथ,सिर में चोट लगने से जख्मी हो गया. विद्यालय प्रबंधन एवं परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल-बल घटना स्थल पहुंचे व वाहन को कब्जे में किया. लेकिन चालक फरार हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि सरासनी गांव के परम विद्या मंदिर स्कूल के करीब दस बच्चे को चालक स्कूली वाहन में बैठाकर विद्यालय ले जा रहा था. इसी दौरान कौआदह गांव में चालक ने संतुलन खो दिया वाहन पलटी खा गयी. घटना में यूकेजी के छात्र इजमामूल, एलकेजी के छात्र पुरुषोत्तम राय, यूकेजी के नितेश टूडु व एलकेजी के छात्र अजीत कुमार घायल हो गया. पुलिस थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.