देवघर: एसबीआइ प्रबंधन की ओर से सोमवार को देश भर में एक साथ 100 शाखाओं की शुरुआत हुई. इस क्रम में देवघर के तिवारी चौक पर भी नयी शाखा की शुरुआत हुई. प्रबंधन ने इस शाखा के संचालन की जिम्मेवारी महिला अधिकारी मीनाक्षी गुप्ता को सौंपी है.
जबकि उनके सहयोग के लिए शाखा में एक महिला अधिकारी व एक महिला सहायक की प्रतिनियुक्ति की है. इस संबंध में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तिवारी चौक शाखा का मशीन ऑपरेट करना शुरु कर दिया.
शाखा मेन लिंक से जुड़ गयी है.आज से ब्रांच में कामकाज शुरू हो गया व ग्राहकों का खाता खुलना शुरु हो गाया है. साथ ही इस ब्रांच में इंटरनेट बैंकिंग व खाता अपडेट की सुविधा भी प्रदान कर दी गयी है. बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन है. काम पूरा होने के बाद ब्रांच का ग्रांड ओपनिंग किया जायेगा. जिले में एसबीआइ का यह 26 वां ब्रांच है. जबकि पूरे रीजन का 48वां ब्रांच है.