28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा परिणाम नहीं तो आंदोलन

मधुपुर: सत्र 2011-12 के डिग्री वन के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किये जाने से गुस्साये मधुपुर कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट पर जम कर हो हंगामा किया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ एनसी झा के माध्यम से कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्नातक प्रथम […]

मधुपुर: सत्र 2011-12 के डिग्री वन के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किये जाने से गुस्साये मधुपुर कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट पर जम कर हो हंगामा किया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ एनसी झा के माध्यम से कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष का रिजल्ट ढाई वर्ष बीतने के बाद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष के बाद हुए स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित हो गया है. छात्रों ने इसे विवि प्रशासन की दोहरी नीति व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया.

भविष्य हो रहा बरबाद
छात्रों का कहना था कि विवि प्रशासन के रवैये के कारण उनका भविष्य बरबाद हो रहा है. अगर ऐसा ही रवैया रहा तो स्नातक की पढ़ायी पूरी होने में अरसा गुजर जायेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं से भी छात्र वंचित रह जायेंगे. छात्रों ने जल्द परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर आंदोलन की बात कही.

ये थे मौजूद
आंदोलन के इस मौके पर अंकित श्रीवास्तव, राहुल रंजन, सिकंदर सिंह, सागर साह, विक्की सिंह, रजनीश पाठक, विवेक पांडेय, बबलू यादव, ललन सिंह, हसरत अली, हृदय मंडल, धनंजय पंडित, मनोज यादव, अभिषेक, तनवीर अंसारी, बाबूजन हेंब्रम, सुनील मंडल, सुमित साह, रूपेश झा, हसरत अली, राशिद इकबाल आदि समेत कई छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें