Advertisement
समय सीमा के अंदर तैयारी पूरी करें : डीसी
देवघर: श्रावणी मेला 2015 की तैयारी में अभी से ही जिला प्रशासन जुट गया है. डीसी अमीत कुमार ने मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर निर्देश दिये. इस बैठक में एसपी पी मुरुगन भी शामिल हुए. डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा के […]
देवघर: श्रावणी मेला 2015 की तैयारी में अभी से ही जिला प्रशासन जुट गया है. डीसी अमीत कुमार ने मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर निर्देश दिये. इस बैठक में एसपी पी मुरुगन भी शामिल हुए. डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर मेले की तैयारी पूरी कर लें. श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा कि मेले में जलार्पण की सारी व्यवस्था पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा. मेले के सफल संचालन के लिए जिला स्थापना उप-समाहर्ता से डीसी ने क6हा कि कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए सूची तैयार करें. साथ ही मलमास मेला से संबंधित आवश्यक तैयारी करने के लिए सभी विभाग तैयारी कर लें क्योंकि मलमास मेले में काफी संख्या में बाहर से श्रद्धालु आते हैं.
स्वास्थ्य विभाग : डीसी ने सिविल सजर्न डॉ दीवाकर कामत को निर्देश दिया कि श्रवणी मेला अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य शिविरों के लिए दवाई एवं अतिरिक्त चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधी मांग प्रस्तुत करें.
पुलिस विभाग : पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने जानकारी दी कि पुलिस विभाग की ओर से गत वर्ष 500 पुलिस पदाधिकारी 1500 जवान तथा 2300 लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इस बार पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया गया कि इस बार 20} अधिक पुलिस कर्मियों प्रतिनियुक्ति की जाये. साथ ही आरपीएफ एवं एनडीआरएफ की आवश्यकता संबंधी आकलन कर मांग पत्र भेजने का अनुरोध किया गया.
पीएचइडी विभाग : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को शौचालय एवं जल की समुचित व्यवस्था करने के लिए व्यापक प्राक्कलन तैयार कर राशि की मांग प्रस्तुत करने को कहा गया.
नगर निगम : मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी देवघर नगर निगम को साफ सफाई, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए राशि का आकलन कर मांग प्रस्तुत कर काम शुरू करने को कहा गया है. नेहरू पार्क का समतलीकरण कार्य तुरंत प्रारंभ करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया.
पथ निर्माण विभाग : डीसी ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल से कहा कि सड़कों की आवश्यक मरम्मत के लिए निविदा आमंत्रित करें तथा उसके अनुरूप राशि की मांग करें.
आरइओ : कार्यपालक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण संगठन को डीसी ने निर्देश दिया कि कांवरिया पथ में बालू भराई के लिए तुरंत प्राक्कलन प्रस्तुत करें.
विद्युत विभाग : कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को नया तार जोड़ने एवं टूटे फूटे तारों की मरम्मत 17जून तक कर लेने का निर्देश दिया गया ताकि मलमास मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को कोई दिक्कत न हो. विद्युत विभाग से कहा गया कि वे नियंत्रण कक्ष खोलें तथा बिहार से अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति प्राप्त करने तथा अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए मांग पत्र प्रस्तुत पेश करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement