जसीडीह: जसीडीह चकाई मुख्य मार्ग स्थित अंधरीगादर गांव के मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को बोलेरो (टबरे) वाहन के धक्के से साइकिल सवार छात्र रंजीत यादव (15) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि बोलेरो पलटी खा गयी व वाहन सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे.
छात्र की मौत से गुस्साये परिजनों ने मुआवजा व रोड ब्रेकर की मांग को लेकर जसीडीह-चकाई मार्ग लगभग चार घंटे तक जाम रखा. जाम से सड़क के दोनों ओर करीब दो किमी तक छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गयी.
जिससे यात्री परेशान रहे. सूचना पाकर सीओ डीके सिंह, पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, एएसआइ आरके सिंह दल-बल घटना स्थल पहुंचे. इस दौरान सीओ ने मृतक की उम्र 18 वर्ष से कम व परिवार का कोई एक सदस्य बीपीएल का होने पर ही मुआवजे की बात कहने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. इसके बाद आपस में राशि जमाकर पदाधिकारियों व मुखिया ने पांच हजार रुपये परिजन को सहयोग राशि दिया व समझाने के बाद जाम हटाया गया.
कैसे घटी घटना
ग्रामीणों ने बताया कि खोरीपानन पंचायत के बंका गांव निवासी भरत यादव का पुत्र रंजीत यादव अंधरीगादर निवासी अपने नाना मुंशी यादव के यहां रह कर पढ़ाई करता था. बंका मवि में आठवीं का छात्र रंजीत दुकान से घरेलू सामान खरीद कर लौट रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बोलेरो चालक ने संतुलन खो दिया व रंजीत को धक्का मार दिया. इससे रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.