देवघर: रोहन नक्षत्र 24 मई को प्रवेश कर गया. 16 दिनों तक चलने वाली रोहन नक्षत्र का छह दिन बीत चुका है, लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई है. ऐसी परिस्थिति में खरीफ मौसम में धान की खेती की चिंता किसानों को सताने लगी है. अगर रोहन नक्षत्र में बारिश नहीं हुई तो धान का […]
देवघर: रोहन नक्षत्र 24 मई को प्रवेश कर गया. 16 दिनों तक चलने वाली रोहन नक्षत्र का छह दिन बीत चुका है, लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई है. ऐसी परिस्थिति में खरीफ मौसम में धान की खेती की चिंता किसानों को सताने लगी है. अगर रोहन नक्षत्र में बारिश नहीं हुई तो धान का बिचड़ा समय पर नहीं डाला जा सकेगी. इससे धान का उत्पादन प्रभावित होगा.
रोहन नक्षत्र में सरकार से किसानों के लिए अनुदानित दर पर पर्याप्त बीज भी जिले भर में प्राप्त नहीं हुआ है. अगर बारिश हुई तो किसानों को बीज खरीदारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा अथवा बाजार से बीज खरीदना पड़ेगा.
राज्य सरकार 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को धान का बीज मुहैया कराने की घोषणा की है. इसमें 2800 रुपये में एक क्विंटल बीज किसानों को पैक्स के माध्यम से दिया जायेगा. हालांकि अब तक सारवां प्रखंड में महज 61 क्विंटल धान का बीज प्राप्त हुआ है. यह सीमित धान का बीज द्वितीय हरित क्रांति के तहत किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा. शेष सभी किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर दिये जाना वाला बीज अब तक अप्राप्त है. कृषि विभाग ने राज्य सरकार को देवघर जिले के लिए छह हजार क्विंटल धान के बीज का प्रस्ताव भेजा है.
पदाधिकारी ने कहा
धान के बीज की स्वीकृति मिल चुकी है. दो-तीन दिनों के अंदर 50 फीसदी अनुदानित दर पर धान का बीज पैक्सों तक पहुंच जायेगा. पैक्सों द्वारा ड्राफ्ट लगाया जा रहा है. इस बार समय पर बीज किसानों को मिलेगा.
– एसएन सरस्वती, जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर