21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये श्रीश्री ठाकुर

देवघर: सतसंग नगर में सोमवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 126 वां जन्म दिवस धूमधाम से मना. इस अवसर पर सतसंग नगर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह चार बजे उषा कीर्तन से हुई. इसमें डॉ स्वप्न मंडल, पं बलराम, प्रदीप चक्रवर्ती, विरुपाठ राय आदि कलाकारों ने भजन-कीर्तन करते हुए […]

देवघर: सतसंग नगर में सोमवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 126 वां जन्म दिवस धूमधाम से मना. इस अवसर पर सतसंग नगर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह चार बजे उषा कीर्तन से हुई. इसमें डॉ स्वप्न मंडल, पं बलराम, प्रदीप चक्रवर्ती, विरुपाठ राय आदि कलाकारों ने भजन-कीर्तन करते हुए सतसंग नगर भ्रमण किया.

सुबह 5:28 में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया. समापन होते ही आधे घंटे के उपरांत सुबह छह बजे महिलाओं ने आश्रम परिक्रमा की. इसमें सतसंग की सैंकड़ों महिलाएं शंख बजाते हुए गान करती हुई ठाकुर बाड़ी की परिक्रमा की. सुबह सात बजे मुख्य कार्यक्रम संगीतांजलि कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें आश्रम के कलाकारों ने गुरु घाट चलो मन भाई., होगा भाई धन्य जीवन, साधो गुरु चरण उनको वरण कर लो., दयाल तु ही मेरा जीवन धरे.., सर्व मंगला दाता हे, जीवन उद्धार विधाता है., इष्ट देवता पुरुषोत्तम प्रभु ठाकुर चरण में करूं प्रणाम., सब से सुंदर नाम ठाकुर जी-महिमा मंडित ज्योति विभाषित, मंगल आदि नाम ठाकुर जी., प्राणाराम-3 की जेनो लुकेनो नामे., प्रेमी तुमहारे प्रणाम जानाये., आदि एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिन के 11 बजे आनंद बाजार शुरू हुआ. इसमें हजारों अनुयायियों ने एक साथ बैठ कर महाप्रसाद ग्रहण किया. पुन: शाम 5:46 में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया. जबकि शाम साढ़े सात बजे नाटक का मंचन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया.

नाटक देख भाव-विभोर हुए दर्शक
शाम 7:30 बजे नाटक का आयोजन किया गया. यह दो घंटे तक चला. इसमें गोपेन दास एंड ग्रुप के कलाकारों ने कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देश के विभिन्न कोने से आये लोगों ने नाटक का आनंद लिया. कार्यक्रम में श्रीश्री आचार्य देव, श्रीश्री आचार्य मां, पूज्यनीय बबाय दा, पूज्यनीय सीपाय दा, पूज्यनीय बिंकी दा, पूज्यनीय आलोक दा, राजू दा आदि गण्यमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में रही सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव कार्तिक चंद्र सरकार, समीर बनर्जी, शांतिकर, समीर पर्वत, ब्रजो साहो, दीपानंद प्रसाद, शिवानंद उर्फ राजू दा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें