मोहनपुर में सांसद ने किया दस सड़कों का शिलान्यास
देवघर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत दस पीएमजीएसवाइ सड़कों का शिलान्यास सुदूर सांसद निशिकांत दुबे ने कार्यस्थल पर किया. सांसद निशिकांत ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने मोहनपुर व देवीपुर में देखा कि आजादी के बाद कैसे इस क्षेत्र की उपेक्षा हुई थी. इस क्षेत्र में पिछड़ापन साफ झलक रहा था. जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में जाने से कतराते थे. आज मोहनपुर व देवीपुर में सबसे ज्यादा काम हुआ.
सड़कें, पुल व पुलिया होने से लोग इस इलाके में रात में भी बेखौफ आते हैं. चांदन नदी का एक पुल इस क्षेत्र के दर्जनों गांव में खुशहाली ला दिया. चुन–चुन कर गांव की सड़कों को मैंने बनवाया है. इसमें त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय विधायक का खूब सहयोग मिला.
देवघर की जनता विकास को पसंद करती है, इस कारणों में देवघर में शहर से लेकर गांव तक तेजी से चौतरफा विकास हुआ. अब देवघर में केवल विकास की राजनीति व बातें होती है.
उदघाटन के अवसर पर समाजसेवी सुनील खवाड़े, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, प्रमुख प्रतिमा देवी, कार्यपालक अभियंता जोसेफ चौड़े, अजय यादव,सुधांशु मंडल, रढ़िया के मुखिया राजकिशोर यादव, राकेश रंजन बुलबुल, सीताराम पाठक, मृत्युंजय राय, मुकेश पाठक, पप्पू राव, रंजीत यादव, रंजीत प्रधान, शैलेंद्र यादव, बलथर मुखिया सरिता देवी सुमन, मुखिया इंदर महथा, किरण मोदी, संजय दास, उषा देवी, रामनारायण महतो व दिलीप कुमार आदि थे. दस सड़कों पर दस करोड़ रुपये खर्च होंगे. सड़क निर्माण साल भर में पूरा करना है.