खाद्य सचिव ने रेलवे साइडिंग का लिया जायजा, कहा
मधुपुर : भारत सरकार के खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रलय के सचिव सुधीर कुमार ने रविवार को मधुपुर रेलवे साइडिंग पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से साइडिंग की क्षमता व सुविधा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया. साइडिंग में एक साथ रेलवे का पूरा रैक या आधा रैक लग सकता है या नहीं, इसकी जानकारी लिया.
रेलवे के अधिकारियों से साइडिंग का और विस्तार व सुविधा बढाने की बात कही. उन्होंने फिलहाल एफसीआइ के द्वारा आने वाले खद्यान की रैक को मधुपुर व दुमका रेलवे साइडिंग में आधा–आधा कर लगाने का निर्देश दिया. इसके पश्चात श्री कुमार ने गडिया में बन रहे एफसीआई के गोदाम का भी निरीक्षण किया.
गोदाम में उन्होंने आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का निर्देश दिया. कम से कम पावर के उपयोग की बात कही. उन्होंने बड़ी–बड़ी चीनी मिलों की भांति इन गोदामों में भी आधुनिक तकनीक के जरिये बोरे की ढुलाई की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि 15 अक्टूबर तक गोदाम बन कर तैयार हो जायेगा. इसकी क्षमता पांच हजार मीट्रिक टन की है. एफसीआइ ने दस वर्ष की न्युनतम गांरटी पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के पुत्र इमरान अंसारी से किराये पर लिया है.
श्री कुमार ने धर्मकांटा घर का भी निरीक्षण किया. मौके पर एफसीआइ के डीजीएम एन कार्तिकेय, स्टेट फुड कॉरपोरेशन के एमडी बालेश्वर सिंह, एफसीआई के जीएम सुभाष जाडु, देवघर एसी राजकुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार के अलावे आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम एके शुक्ला, डीसीएम, अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, स्टेशन प्रबंधक केके पी राय, बीडीओ कपिल कुमार आदि उपस्थित थे.