जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधनी गांव निवासी बालकृष्ण मांझी के घर एक व्यक्ति द्वारा घुस कर मारपीट कर हजारों के सामान लेकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में श्री मांझी की पत्नी उर्मिला देवी ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि उर्मिला देवी ने कहा कि घर में खाना बना रही थी और पति बालकृष्ण मांझी बाहर गये थे.
इसी दौरान बिरेंद्र कुमार मांझी गाली-गलौज करते हुए घर में घुस मारपीट करने लगा तो हो-हल्ला की. सुनकर पति आया तो उनके साथ भी मारपीट की. पति को कमर में दिक्कत होने से इलाज कराया गया था. मारपीट की घटना से वे घायल हो गये. इसके बाद बिरेंद्र ने उसके गले से सोने की चेन एवं हजारों रुपये लेकर भाग गया. थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा कि उर्मिला देवी की शिकायत पर थाना कांड संख्या-171/15 दर्ज कर बिरेंद्र कुमार मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.