देवघर: देवघर कॉलेज में नामांकन लेने के बाद जिन छात्रों की उपस्थिति 15 सितंबर तक नगण्य होगी. उनका नाम महाविद्यालय से काट दिया जायेगा. वहीं नियमित क्लास नहीं कर रहे डिग्री व पीजी के छात्रों को भी निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर के बाद उनका भी नाम कट जायेगा.
इसको लेकर गुरुवार को प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. डॉ सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट के छात्रों को पहले ही सूचना दी जा चुकी है कि सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा में नियमित रूप से उपस्थित हो. साथ ही एमए (फाइनल) परीक्षा 2013 के परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए विशेष कक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.
वहीं पूर्व निर्धारित से चल रही क्लास चलती रहेगी और महाविद्यालय द्वारा स्पेशल क्लास की व्यवस्था की गयी है. इसलिए 75 फीसदी से कम उपस्थिति होने वाले छात्रों को परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने दिया जायेगा. बैठक में डॉ डी प्रसाद, डा एनके सिंह, डा मनोज कुमार सिंह, डा एमके सिन्हा, डा कमल किशोर सिंह, डा वीणा कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.