प्रतिनिधि, मोहनपुर देवघर में पत्थर का अवैध खनन के साथ-साथ पत्थर माफिया खुलेआम पुलिस-प्रशासन को चुनौती भी दे रहा है. शनिवार रात करीब 11:30 बजे मोहनपुर थाना के पिपरा गांव से वन भूमि पर अवैध खनन करते पकडे गये ट्रेक्टर को पत्थर माफिया ने हथियार के बल पर छुड़ ले गया. दरअसल शनिवार को वन विभाग के फोरेस्टर राजेंद्र प्रसाद ने छापेमारी कर पिपरा गांव अवैध पत्थर लगा ट्रेक्टर जब्त कर वन विभाग कार्यालय लेकर जा रहे थे. ट्रेक्टर में चालक व मजदूर सवार था. तभी रिखिया मोड़ के पास करीब 10 की संख्या में पत्थर माफिया आये व फोरेस्टर से उलझ पड़े. माफियाओं ने फोरेस्टर पर हथियार(पिस्तौल) भी तान दिया व भय दिखाकर ट्रेक्ट को मुक्त करा लिया. इसके बाद ट्रेक्टर लेकर पत्थर माफिया भाग निकले. फोरेस्टर राजेंद्र प्रसाद ने मोहनपुर थाना में ट्रेक्टर नंबर समेत 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अब उक्त लोगों की पहचान ट्रेक्टर नंबर के जरिये करने में जुट गयी है. मोहनपुर प्रखंड में दुोमुहआ, पिपरा व सीमरजोर के आपास धड़ले से अवैध खनन चल रहा है. रिखिया रोड से रात भर अवैध लकड़ी लदा ट्रेक्टर बेधड़क चलता है. रिखिया रोड के जरिये अवैध पत्थर व लकड़ी की सप्लाई दूसरे इलाके में होती है. बावजूद इसमें पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
BREAKING NEWS
देवघर में पत्थर माफियाओं की दबंगई, वन विभाग ने जब्त किया था ट्रेक्टर
प्रतिनिधि, मोहनपुर देवघर में पत्थर का अवैध खनन के साथ-साथ पत्थर माफिया खुलेआम पुलिस-प्रशासन को चुनौती भी दे रहा है. शनिवार रात करीब 11:30 बजे मोहनपुर थाना के पिपरा गांव से वन भूमि पर अवैध खनन करते पकडे गये ट्रेक्टर को पत्थर माफिया ने हथियार के बल पर छुड़ ले गया. दरअसल शनिवार को वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement