Advertisement
‘ सम्मान राशि के साथ पेंशन दे सरकार ’
महगामा. झारखंड-वनांचल आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू की. इस नाकेबंदी में बड़ी संख्या में परंपरागत हथियार से लेस होकर प्रखंडों से आये महिला-पुरुष शामिल हुए. आंदोलनकारी राजमहल कोल परियोजना से दो थर्मल पावर को रेलवे लाइन से कोयला नहीं जाने दिया. दियाजोरी व ललमटिया के पास रेलवे लाइन […]
महगामा. झारखंड-वनांचल आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू की. इस नाकेबंदी में बड़ी संख्या में परंपरागत हथियार से लेस होकर प्रखंडों से आये महिला-पुरुष शामिल हुए. आंदोलनकारी राजमहल कोल परियोजना से दो थर्मल पावर को रेलवे लाइन से कोयला नहीं जाने दिया. दियाजोरी व ललमटिया के पास रेलवे लाइन पर बैठ कर कोयले की ढुलाई बाधित की.
पांच-सूत्री है मांग
आंदोलनकारियों की पांच सूत्री-मांगों में मुख्य रूप से सरकार की ओर से सम्मान दिया जाना, पेंशन के तौर पर प्रतिमाह राशि की व्यवस्था करने के साथ सभी आंदोलनकारियों का नाम सूची में शामिल करने की मांग शामिल है.
कहां-कहां से जुटे लोग
महगामा, पथरगामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, मेहरमा, ठाकुरगंगटी आदि प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे थे.
कहलगांव तथा फरक्का लाइन को किया जाम आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर कोयले को फरक्का तथा कहलगांव नहीं जाने दिया. दियाजोरी के साथ ललमटिया चौक के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.
जाम के कारण पांच रैक कोयले (कुल वजन 17 हजार टन) की ढुलाई नहीं हो पायी. ढुलाई बाधित होने से एनटीपीसी को एक करोड़ 17 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है.
नहीं माने आंदोलनकारी रात में भी जाम
आंदोलनकारियों को समझाने आये एसडीओ गोरांग महतो, डीएसपी अजीत कुमार, थाना प्रभारी तथा बीडीओ उदय कुमार सहित सभी सुरक्षाकर्मियों को आंदोलनकारियों के सामने हाथ खड़े करने पड़े. नाकेबंदी का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक वे वापस नहीं लौटेंगे. आंदोलनकारियों में राजेश महतो, उस्मान गणी सिद्धकी, सहादत अंसारी, संजय कुमार, अबुल कलाम, महेश मंडल, संजीव परधा, अनिरुद्ध मंडल आदि के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement