फोटो सुभाष के फोल्डर में -पाकुड़ ने गोड्डा को पांच विकेट से हराया -मनीष ने बनाये शानदार 60 रन, बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा साहेबगंज का मुकाबला पाकुड़ सेसंवाददाता, देवघरमनीष कुमार की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत पाकुड़ ने गोड्डा को पांच विकेट से पराजित कर दिया. मनीष के शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. झारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर क्रिकेट संघ के सौजन्य से केके स्टेडियम में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें मनीष आनंद ने 43, नमन कुमार 29, रोहित कुमार 16 व रंजन गुप्ता ने 13 रनों का योगदान दिया. पाकुड़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक शुक्ला ने 32 रन देकर चार विकेट, फइम अनवर ने 40 रन देकर तीन विकेट, तुषार घोष ने 22 रन देकर दो विकेट व एक विकेट रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी पाकुड़ की टीम 32.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन बना कर मैच के परिणाम को अपने पक्ष में कर लिया. मनीष कुमार ने नाबाद 60, प्रियांशु आनंद ने 35, राहुल आनंद ने 27 व तुषार घोष ने 26 रनों का योगदान दिया. गोड्डा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज तिवारी ने 47 रन देकर तीन विकेट व संजीव कुमार ने 33 रन देकर दो विकेट झटके. मनोहर सिंह, उमेश पाठक अंपायर, अमित तिवारी स्कोरर व संजीव गुप्ता पर्यवेक्षक की भूमिका में थे.
मनीष की शानदार पारी से पाकुड़ की जीत
फोटो सुभाष के फोल्डर में -पाकुड़ ने गोड्डा को पांच विकेट से हराया -मनीष ने बनाये शानदार 60 रन, बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा साहेबगंज का मुकाबला पाकुड़ सेसंवाददाता, देवघरमनीष कुमार की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत पाकुड़ ने गोड्डा को पांच विकेट से पराजित कर दिया. मनीष के शानदार पारी के लिए मैन ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement