सीआइडी व जिला पुलिस की राह पर ही सीबीआइ का अनुसंधानपहले भी ब्लड स्ट्रैंथ व परिजनों का सैंपल डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये भेजा था सीबीआइ नेनहीं हुआ मिलान, परिजन भी पशोपेश में, कैसे मिलेगा न्यायसंवाददाता, देवघरडबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ का अनुसंधान जिला पुलिस व सीआइडी की राह पर ही चल रहा है. इससे परिजन पशोपेश में हैं कि सीबीआइ से भी न्याय मिलेगा या नहीं? दोनों मृतका के परिजनों का एक स्वर में कहना है कि मामले में सीबीआइ टीम कुछ भी सुराग नहीं खोज सकी है. जिला पुलिस व सीआइडी का अनुसंधान जिस ढर्रे पर था, उसी राह में ही सीबीआइ भी जा रही है. मामले में जिला पुलिस व सीआइडी के अनुसंधान में जितने संदिग्ध रेकॉर्डेड हैं, उन सभी से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है. इसके पूर्व सीबीआइ ने घटनास्थल (पुलिस लाइन के बंद क्वार्टर) से बरामद ब्लड स्ट्रेंथ से मिलान के लिये दोनों परिजनों का ब्लड सैंपल कलैक्ट कर डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये भेजा था. रिपोर्ट में मिलान नहीं होने पर फिर से सीबीआइ द्वारा डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये संदिग्धों का ब्लड सैंपल कलैक्ट कराने की तैयारी है. परिजन भी अब कहते हैं कि समय ही बतायेगा कि मामले में सीबीआइ न्याय दिला पायेगा या नहीं.
BREAKING NEWS
डबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ भी अब तक सुराग नहीं खोज सकी
सीआइडी व जिला पुलिस की राह पर ही सीबीआइ का अनुसंधानपहले भी ब्लड स्ट्रैंथ व परिजनों का सैंपल डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये भेजा था सीबीआइ नेनहीं हुआ मिलान, परिजन भी पशोपेश में, कैसे मिलेगा न्यायसंवाददाता, देवघरडबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ का अनुसंधान जिला पुलिस व सीआइडी की राह पर ही चल रहा है. इससे परिजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement