23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : नगर निगम चुनाव में मुर्दा भी करेंगे मतदान !

नोट : पीडि़त मतदाताओं का बयान श्री अजय कुमार यादव, श्री दिनकर ज्योति एवं श्री अमरनाथ पोद्दार देंगे. कृपया इस खबर के साथ जोड़ लेंगे.- महीनों एवं वर्षों पहले हो गयी मौत, फिर भी मतदाता सूची में हैं नाम दर्ज- एक ही परिवार के आधे सदस्य का नाम एक वार्ड में तो आधे का दूसरे […]

नोट : पीडि़त मतदाताओं का बयान श्री अजय कुमार यादव, श्री दिनकर ज्योति एवं श्री अमरनाथ पोद्दार देंगे. कृपया इस खबर के साथ जोड़ लेंगे.- महीनों एवं वर्षों पहले हो गयी मौत, फिर भी मतदाता सूची में हैं नाम दर्ज- एक ही परिवार के आधे सदस्य का नाम एक वार्ड में तो आधे का दूसरे वार्ड में- संशोधन के लिए बीएलओ को दिया आवेदन, फिर भी नहीं हुआ सुधार- निर्वाचन प्रक्रिया व्यवस्था से अधिकांश लोग आहत- देवघर नगर निगम में मतदाताओं की संख्या 1.41 लाख के पारसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव के लिए 26 मई को होने वाले मतदान में पहली बार मुर्दे भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शायद इस पंक्ति से आप चौंक गये होंगे. लेकिन, देवघर के निर्वाची पदाधिकारी को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है. उदाहरण के तौर पर वार्ड संख्या 18 के पवन कुमार झा वर्षों पहले मर चुके हैं. इसी वार्ड के अंशु सरेवार एवं विद्याचरण झा भी महीनों पहले मर चुके हैं. नगर निगम द्वारा द्वारा जारी मतदाता सूची में आज भी इनका नाम दर्ज है. निर्वाचन प्रक्रिया में कई त्रुटियां हैं. निगम चुनाव के लिए अंतिम रूप से जारी मतदाता सूची में न सिर्फ मुर्दों का नाम दर्ज है. बल्कि एक ही परिवार के आधे सदस्य का नाम एक वार्ड में तो आधे सदस्यों का नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में शिफ्ट कर दिया गया है. त्रुटियों से परेशान मतदाताओं ने कई दफा बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र के साथ आवेदन भी दिया. लेकिन, फाइनल सूची प्रकाशन के बाद भी त्रुटियों को दूर नहीं किया जा सका. नतीजा नगर निगम चुनाव की व्यवस्था से पीडि़त लोग आहत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें