23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा के पदाधिकारियों ने की जीएम के साथ वार्ता

कोयला ढुलाई चालू कराने की मांगचितरा.चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर शनिवार को संयुक्त टे्रड यूनियन मोरचा के पदाधिकारियों ने कोलियरी के महाप्रबंधक युनूस अंसारी के साथ वार्ता की. मौके पर संयुक्त टे्रड यूनियन मोर्चा के संयोजक महेन्द्र प्रसाद राणा के अलावे एटक नेता पशुपति कोल, इंटक के योगेश […]

कोयला ढुलाई चालू कराने की मांगचितरा.चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर शनिवार को संयुक्त टे्रड यूनियन मोरचा के पदाधिकारियों ने कोलियरी के महाप्रबंधक युनूस अंसारी के साथ वार्ता की. मौके पर संयुक्त टे्रड यूनियन मोर्चा के संयोजक महेन्द्र प्रसाद राणा के अलावे एटक नेता पशुपति कोल, इंटक के योगेश राय, एनएफआइटीयू के मनोज तिवारी, बीएमएस के गोपाल कृष्णा व अजय राय के अलावे फौजदार यादव व गुरूदेव भंडारी ने कहा कि गत कोयला ढुलाई बाधित रहने से देश को भारी नुकसान हो रहा है. विद्युत ताप घर में भी कोयले की कमी हो रही है. इसलिए यथाशीघ्र कोयला ढुलाई कार्य चालू कराएं. वहीं कोलियरी के महाप्रबंधक युनूस अंसारी ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोयला ढुलाई कार्य जल्द चालू करने की दिशा में पहल किया जा रहा है. डंपर मालिकों व ट्रांसपोर्टर के साथ भी बैठक हुई है. जल्द ही कोयला ढुलाई चाूल हो जायेगा. इस मौके पर उपमुख्य कार्मिक महाप्रबंधक बी एन पांडेय भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें