फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लू के नाम से -बनाये 26, झटके चार विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-नवीन शर्मा ने दो गेंदों में बनाया 10 रनसंवाददाता, देवघरसन्नी सान्याल के शानदार प्रदर्शन से ब्लू किंग्स ने रेड फाइटर को 40 रनों से पराजित कर दिया. सन्नी ने बल्ले व गेंद दोनों से विपक्षी टीम के खिलाडि़यों को परेशान किया. उसने बल्लेबाजी करते हुए 26 रन व गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. केके स्टेडियम में चल रहे डीपीएल-5 टूर्नामेंट में मंगलवार को ब्लू का मुकाबला रेड से हुआ. ब्लू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसमें दीपू ने 34, सन्नी ने 26, अजीत ने 21, करण ने 19 व नवीन शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया. रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर, भानु व राहुल राव ने दो-दो विकेट संदीप ने एक विकेट झटके. तीन विकेट रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी रेड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी. इसमें परवेज ने 27, कुमार मृदुल ने 18, अमर ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया. ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी ने 24 रन देकर चार विकेट, अंशु व खुशहाल ने दो-दो विकेट झटके. एक विकेट रन आउट हो गयी. उमेश पाठक, कुमार अमित अंपायर व पिंटू साह स्कोरर की भूमिका में थे. मौके पर डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा, सचिव संजय मालवीय, नीरज सिन्हा, मनोज मिश्रा, रवि शंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय चटर्जी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सन्नी के हरफनमौला खेल से ब्लू की जीत
फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लू के नाम से -बनाये 26, झटके चार विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-नवीन शर्मा ने दो गेंदों में बनाया 10 रनसंवाददाता, देवघरसन्नी सान्याल के शानदार प्रदर्शन से ब्लू किंग्स ने रेड फाइटर को 40 रनों से पराजित कर दिया. सन्नी ने बल्ले व गेंद दोनों से विपक्षी टीम के खिलाडि़यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement