-इंडस्ट्रीयल कोरिडोर के लिए रेल लाइन परियोजना को बताया महत्वपूर्ण- रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार को देना है 50 फीसदी अंशदान- मधुपुर-बंेगाबाद, गिरीडीह-सारठ हाइवे पर भी हो रेल ओवर ब्रिज का निर्माण संवाददाता, देवघरसूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य में इंडस्ट्रीयल कोरिडोर के निर्माण के लिए नये रेल लाइन का विस्तार रेलवे एवं राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास है. राज्य सरकार की सहमति के बाद आरओबीएस लेवल क्रॉसिंग का निर्माण के लिए 50-50 फीसदी अंशदान राज्य सरकार एवं भारत सरकार को देना था. इस आधार पर रेल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए राज्य सकार ने राशि जमा कर दिया है. देवघर में सत्संगनगर-वैद्यनाथधाम स्टेशन के बीच रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है. राज्य में छह आरओबीएस निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 63.64 करोड़ रुपये इस्ट सेंट्रल रेलवे (इसीआर) को मार्च 2013 में राशि हस्तांतरित भी कर दिया है. रांची के बिरसा चौक पर 4.43 करोड़ की लागत से रेल ब्रिज निर्माण कराना है. यह काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन, कार्यों की प्रगति नहीं है. इसके अलावा राज्य के अन्य लंबित रेल परियोजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए यथाशीघ्र कार्य आरंभ कराने का अनुरोध किया है.
सूबे के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र, कहा
-इंडस्ट्रीयल कोरिडोर के लिए रेल लाइन परियोजना को बताया महत्वपूर्ण- रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार को देना है 50 फीसदी अंशदान- मधुपुर-बंेगाबाद, गिरीडीह-सारठ हाइवे पर भी हो रेल ओवर ब्रिज का निर्माण संवाददाता, देवघरसूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement