Advertisement
देवघर में मोहनपुर के डुमरथर के निकट फिर हुई दुर्घटना, ट्रक खलासी सहित शिक्षक की मौत
देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर के निकट आज अहले सुबह फिर एक सडक दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. ट्रक के खलासी समेत गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा में कार्यरत शिक्षक की इस घटना में मौत हुई. शिक्षक देवघर शहर के बिलासी टाउन के रहने वाले थे. […]
देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर के निकट आज अहले सुबह फिर एक सडक दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. ट्रक के खलासी समेत गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा में कार्यरत शिक्षक की इस घटना में मौत हुई. शिक्षक देवघर शहर के बिलासी टाउन के रहने वाले थे.
बताया जाता है कि गोड्डा के ही बसंतराय थाना क्षेत्र के सनउर गांव निवासी शिक्षक नीरज कुमार झा उर्फ निर्भय कुमार झा, उम्र 50 साल अपने शिवपुरी आवास से बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, उसी दौरान डुमरथर के निकट सामने से आ रहे ट्रक को देख कर उनका संतुलन बिगड गया. ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में पेड में टक्कर मार दी थी, जिसमें शिक्षक सहित ट्रक खलासी की मौत हो गयी. खलासी चितरा के महलांजोरी गांव का रहने वाला बताया जाता है.
पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मालूम हो कि एक दिन पहले भी इस मार्ग पर जबरदस्त सडक दुर्घटना हुई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement