इस दौरान विद्यालय में 50 फीसदी से कम छात्रों की उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए शिक्षक को इसमें सुधार लाने के लिए पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर अभिभावकों में जगरूकता लाने का निर्देश दिया़ बीडीओ ने कक्षा संचालन को भी देखा व बच्चों को रोचक अंदाज में पठन पाठन संचालित करने को कहा़ बीडीओ ने विद्यालय में शौचालय की साफ-सफाई, नामांकन, बुक बैंक आदि की जानकारी ली.
निर्देश दिया गया कि हर हाल में नामांकन लक्ष्य को पूरा किया जाये. इसके लिए शिक्षक प्रबंध समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाय़ मौके पर बीडीओ विशाल कुमार, बीइइओ नरेंद्र कुमार, बीपीओ नारायण मंडल, शिक्षक गोपाल मंडल, सुमित्र टुडू आदि उपस्थित थ़े.