21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलोग रहे या नहीं रहें, शहर का विकास होना चाहिए : मेयर

फोटो सुभाष के फोल्डर में -पार्षदों को नीचा दिखाने के लिए छिन्न-भिन्न किया गया वार्ड -बिना सलाह-मशविरा, पूछ-ताछ कर दिया आरक्षण की अनुशंसा -बुधवार हाइकोर्ट में देंगे अर्जी- हालांकि कोर्ट जाने में देरी हुई है, कोर्ट पर न्याय मिलने का है पूरा भरोसासंवाददाता, देवघरहमारी पांच साल की मेहनत को बरबाद करने की साजिश है. बहुत […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में -पार्षदों को नीचा दिखाने के लिए छिन्न-भिन्न किया गया वार्ड -बिना सलाह-मशविरा, पूछ-ताछ कर दिया आरक्षण की अनुशंसा -बुधवार हाइकोर्ट में देंगे अर्जी- हालांकि कोर्ट जाने में देरी हुई है, कोर्ट पर न्याय मिलने का है पूरा भरोसासंवाददाता, देवघरहमारी पांच साल की मेहनत को बरबाद करने की साजिश है. बहुत मुश्किल से निगम को पटरी पर लाये थे. लेकिन निगम के एक -दो कर्मचारी ने अपनी निजी खुन्नस निकालने के लिए सारा गड़बड़झाला कर दिया है. उक्त बातें मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े ने विशेष बातचीत में कही. वह निगम परिसर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि निगम के एक -दो कर्मचारी का पार्षद से झंझट चल रहा है. उसने पार्षदों को नीचा दिखाने के लिए वार्डों को छिन्न भिन्न कर दिया है. इसमें किसी से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया. बिना पूछ-ताछ के आरक्षण की अनुशंसा भी कर दी. हम रहे या नहीं रहे. शहर का विकास होना चाहिए. हमलोगों का मकसद विकास है. गलत बरदाश्त नहीं करेंगे. इसके विरोध में हाइकोर्ट जायेंगे. बुधवार को न्याय के लिए हाइकोर्ट में गुहार लगायेंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि कोर्ट जाने में देरी हुई है, फिर भी कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वहां से न्याय मिलेगा. मौके पर पार्षद अनूप वर्णवाल, वरुण मिश्रा, शैलजा देवी, रमेश चंद्र दास, मंटू नरौने, मनीष झा, दीपू गैवाल आदि कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें