फोटो दिनकर के फोल्डर में यज्ञ के नाम से-कलश शोभा यात्रा निकाल कर हुआ विसर्जन -आसपास के एक दर्जन गांवों का किया भ्रमण-जय हरि से गूंजा आधा दर्जन गांव-भक्तों की उमड़ी भीड़संवाददाता, देवघरदेवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 पंच दिवसीय श्री विष्णु एवं अखंड हरिनाम महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. कोड़ाडीह, बैंगी विशनपुर, गौरीपुर, चांदडीह, खिजुरिया, कुंडा, करनीबाग, बैद्यनाथपुर आदि जगहों में भ्रमण किया. उसके उपरांत नदी में विसर्जन किया गया. इससे शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर जय हरि, जय श्रीकृष्ण आदि की जयकारा से यज्ञ मंडप सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इसमें पंडित प्रयाग झा के नेतृत्व में अग्नि को 11 हजार आहूति दी गयी. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मंडल, उपेंद्र मंडल, विनोद, राजेश मंडल, अशोक राय, रवि मंडल, जयकांत मंडल, हलधर, भोला मंडल, कांति सिंह, कन्हैया मंडल, बोधी राम, महेंद्र मंडल, विजय पासवान आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ संपन्न
फोटो दिनकर के फोल्डर में यज्ञ के नाम से-कलश शोभा यात्रा निकाल कर हुआ विसर्जन -आसपास के एक दर्जन गांवों का किया भ्रमण-जय हरि से गूंजा आधा दर्जन गांव-भक्तों की उमड़ी भीड़संवाददाता, देवघरदेवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 पंच दिवसीय श्री विष्णु एवं अखंड हरिनाम महायज्ञ रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement