देवघर: जेइइ-मेन परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. देवघर के कई छात्रों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. बोर्ड ने इस बार सामान्य कोटि के छात्रों के लिए कट ऑफ मार्क्स 113, ओबीसी कोटि के लिए कट ऑफ मार्क्स 70, एससी कोटि के लिए कट ऑफ मार्क्स 50 व एसटी कोटि के लिए 45 कटऑफ निर्धारित किया है.
देवघर के नितिन कुमार ने सामान्य कोटि में 224 कटऑफ, अंकिता राज, पिता राजेश कुमार ने सामान्य कोटि में 199 कट ऑफ, अमन कुमार विश्वास, पिता अजय प्रसाद ने ओबीसी कोटि में 197 कटऑफ, अभिषेक आनंद ने ओबीसी कोटि में 179 कटऑफ, विवेक कुमार गुप्ता ने ओबीसी कोटि में 175 कटऑफ, राहुल गुप्ता ने ओबीसी कोटि में 171 कटऑफ, शिल्पी सिंह, पिता सत्येंद्र सिंह ने सामान्य कोटि में 170 कट ऑफ, सुष्मिता दास, पिता तपन कुमार दास ने ओबीसी कोटि में 139 कट ऑफ, डॉली, पिता सीता राम गुप्ता ने ओबीसी कोटि में 137 कट ऑफ, शिवम सम्राट सिंह ने सामान्य कोटि में 137 कटऑफ, प्रीतिका, पिता उपेंद्र नारायण ने 128 कट ऑफ, अनुराधा कुमारी, पिता अनिल कुमार ने 78 कट ऑफ, आशीष कुमार रंजन ने एससी कोटि में 70 कटऑफ मॉर्क्स प्राप्त कर सफलता अजिर्त की. छात्रों की सफलता से परिवार व शुभेच्छुओं में काफी खुशी है. इधर, पाठक टय़ूटोरियल सेंटर के निदेशक मणिकांत पाठक ने सफल छात्र-छात्रओं को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की है.