देवघर: प्राइमरी शिक्षक एक सितंबर से मध्याह्न् भोजन योजना कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. यह फैसला बुधवार को जिलाध्यक्ष मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया. संघ ने फैसले से जिले के उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को भी अवगत करा दिया है. एमडीएम से खुद को मुक्त रखने के लिए शिक्षक संघ 31 अगस्त को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेंगे. संघ के महासचिव ब्रrाचारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन किया गया है.
उन्होंने अन्य प्रांतों की तर्ज पर झारखंड में भी केंद्रीकृत किचन के माध्यम से प्रखंड स्तर पर मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था की मांग की. एमडीएम के सभी प्रकार के खर्चो की जवाबदेही सरस्वती वाहिनी समिति की है. लेकिन, कथित अनियमितता के लिए बार-बार विद्यालय के शिक्षकों को अकारण दंडित किया जाता है. हम सभी बिहार में घटित घटना होने तक का इंतजार नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने संघ के माध्यम से शिक्षकों से सहयोग की अपील की है. बैठक में विमल किशोर दूबे, मुनेंद्र नाथ सिन्हा, ओंकार सुधांशु, विनोद दास, दिनकर, पंकज कुमार राय, संजय कुमार, पार्थ सारथी, विजय हांसदा, सोनामन हेंब्रम, जानकी नंद महतो, दिनेश गुप्ता, नरेंद्र झा, गोपाल कापरी, गोपाल कुशवाहा आदि उपस्थित थे.