19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंाग्ला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

फोटो सुभाष व अजय में कैप्सन : – समाज से जुड़े शहर के कई नामी-गिरामी कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध संवाददाता, देवघर शहर के स्टेशन रोड स्थित आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में बांग्ला नववर्ष (पोइला बैशाख)को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लाइब्रेरी की ओर से बने […]

फोटो सुभाष व अजय में कैप्सन : – समाज से जुड़े शहर के कई नामी-गिरामी कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध संवाददाता, देवघर शहर के स्टेशन रोड स्थित आरएन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में बांग्ला नववर्ष (पोइला बैशाख)को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लाइब्रेरी की ओर से बने मंच से एशो हे बैशाख…के आह्वान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जय ज्योति सामंता के अलावा झारखंड बंगाली एसोसिएशन, देवघर शाखा के उपाध्यक्ष डॉ एनसी गांधी, अरविंद चटर्जी, पार्षद रीता चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन किया. रीता दीपा बरुआ व तपोविभा बरूआ ने बांग्ला गीत पर नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद ईशा चक्रवर्ती ने मधुर छंदो…. के अलावा नजरूल गीत पेश किया. उनके अलावा विश्वनाथ बनर्जी, आनंद मोहन राय, चंदन चटर्जी,बिपाशा दास गुप्ता सहित कई अन्य कलाकारों ने बांग्ला गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि आयुषि मुखर्जी, ओयेसी मुखर्जी, कृष्टि सिंह, अर्चिता सरकार, कृष्णा मुखर्जी आदि ने मनमोहक नृत्य पेश किये. कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष पार्थो मुखर्जी ने किया. कार्यक्रम के दौरान लाइब्रेरी के अध्यक्ष एके चटर्जी, डॉ ओमियो राय, प्रो आरएन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एनसी गांधी, समीर चौबे के अलावा बंगाली समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे. मंच की साज-सज्जा कोर्निक के निदेशक पाबन राय ने की. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में बंगाली एसोसिएशन के सचिव कमल चंद्र सरकार, अजित बनर्जी, सुदीप्त सरकार, मानिक घोष, शंभु यादव की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें