19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस व एसडीओ ने किया जागरुकता रथ को रवाना

फोटो सुभाष में कैप्सन : पीसीपीएनडीटी रथ को हरी झंडी दिखा रवाना करते सीएस डॉ दिवाकर कामत व अन्य चिकित्सक.- बाद में पहुंचे एसडीओ संवाददाता, देवघर पीसीपीएनडीटी एक्ट-1994 के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ वातावरण बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व एसडीओ जय ज्योति सामंता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : पीसीपीएनडीटी रथ को हरी झंडी दिखा रवाना करते सीएस डॉ दिवाकर कामत व अन्य चिकित्सक.- बाद में पहुंचे एसडीओ संवाददाता, देवघर पीसीपीएनडीटी एक्ट-1994 के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ वातावरण बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व एसडीओ जय ज्योति सामंता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को रवाना किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि अगर समाज में इस तरह से भ्रूण हत्या होती रही तो वह समय आयेगा जब युवकों को दुल्हन नहीं मिलेगी और समाज का सामाजिक संतुलन गड़बड़ा जायेगा. ताजा सर्वे के अनुसार देवघर में लिंगानुपात प्रत्येक एक हजार पुरूष पर 943 महिलाएं हैं. वहीं एसडीओ श्री सामंता ने कहा कि महिला भू्रण हत्या समाज के लिए कलंक है. यह कानूनन अपराध तो है ही, अनैतिक कार्य भी है. नारी देवी का रूप होती है. उसे समाज में सम्मान पूर्वक स्थान मिलना चाहिये. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सोबान मुर्मू, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ नवल किशोर, डॉ रवि रंजन, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डैम आरके सिंह समेत अस्पताल कर्मी व दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित थी. कहां से कहां तक गया रथ इस संबंध में डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल से रवाना होने के बाद जागरुकता रथ बैजनाथपुर, महेशमारा, पुराना कुंडा थाना, सत्संग होते हुए जसीडीह क्षेत्र के कालीपुर होते हुए देवघर सर्कुलर रोड होते हुए वापस अस्पताल परिसर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें