– बाइपास सड़क का भी हुआ स्थल निरीक्षण- नहीं आये मुख्य सचिव————————–संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा पुल व बाइपास निर्माण का स्थल निरीक्षण करने रांची से पदाधिकारियों की टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची. इस टीम में राजस्व एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन, निदेशक हर्ष मंगला व संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद शामिल हैं. बता दें कि निरीक्षण करने सूबे के मुख्य सचिव राजीव गौबा भी आने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. निरीक्षण के बाद सचिव केके सोन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश भी दिये. उन्होंने बाइपास के लिए भू-अर्जन के लिए जिले के पदाधिकारियों को रेस हो जाने का निर्देश दिया. भू-अर्जन का काम मई महीने तक पूरा करने को कहा गया है. पदाधिकारियों ने समदा घाट में बनने वाले बंदरगाह के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया. टीम के साथ गंगा पुल का नक्शा बनाने वाली कंपनी आरवी एसोसिएट के सलाहकार भी थे. जिसके साथ पुल निर्माण के लिए कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श किया गया. जिले के पदाधिकारियों को टीम ने निर्देश दिया है कि अक्तूबर तक सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाये, ताकि अक्तूबर में इसका शिलान्यास हो जाये. निरीक्षण के दौरान संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त फिदेलिस टोप्पो, साहिबगंज डीसी उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. ———————-तसवीर साहिबगंज के फोल्डर में आश्यकतानुसार लें
सचिव व अधिकारियों की टीम ने किया गंगा पुल व बंदरगाह निर्माण का स्थल निरीक्षण, बोले सचिव
– बाइपास सड़क का भी हुआ स्थल निरीक्षण- नहीं आये मुख्य सचिव————————–संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा पुल व बाइपास निर्माण का स्थल निरीक्षण करने रांची से पदाधिकारियों की टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची. इस टीम में राजस्व एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन, निदेशक हर्ष मंगला व संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement