23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर शिक्षा से देश की तरक्की

देवघर. श्याम सुंदर शिक्षा सदन का 28वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नारायण दास ने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष एएस कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ नागेश्वर शर्मा थे. कार्यक्रम में विधायक श्री दास ने कहा कि बुनियादी स्तर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जाये, तो बेहतर उपलब्धि समाज व देश को […]

देवघर. श्याम सुंदर शिक्षा सदन का 28वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नारायण दास ने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष एएस कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ नागेश्वर शर्मा थे.

कार्यक्रम में विधायक श्री दास ने कहा कि बुनियादी स्तर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जाये, तो बेहतर उपलब्धि समाज व देश को हासिल होगी. विशिष्ट अतिथि सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, डॉ नागेश्वर शर्मा ने भी अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया.

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रिया, शिवांगी, नेहा, सुप्रिया, अर्पण, ज्योति, अंशु व संजना ने स्वागत गीत से किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में प्रीति, शिवानी, लिपिका, मुस्कान, स्तुति व प्रियंका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांध दिया. रिया, शिक्षा, मानषी, विशाखा ने स्कूल की उपलब्धियों से संबंधित झांकी निकाली. खुशबू, स्नेहा, मानसी, सलोनी, करण, मनीषा, रोहन, रितेश, सत्यम, प्रेम ने हिंदी कविता प्रस्तुत किया. श्वेता, विष्णु, प्रिया, लक्की, मानषी व निशा ने नागिन नृत्य, कृपा, राधा, हंषिका, कोमल, अंकित व अमनजीत ने कठपुतली नृत्य, अंशु, साक्षी, मानषी, खुशी, अपूर्वा व मानषी ने लोकनृत्य प्रस्तुत की. सूमी, सत्यम, गौतम व किशन द्वारा पत्नी महातम्य पर आधारित प्रहसन पर लोग खूब लोट-पोट हुए. इसके अलावा छात्रों ने अंगरेजी कविता, कर्त्तव्य विमूढ़ पर आधारित झांकी, भजन, योगा, बंगला नृत्य नाटिका, समूह गीत, डांडिया नृत्य, कबीर के दोहे, शिक्षा चमत्कार पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर अपनी कला का परिचय दिया. समारोह में संरक्षक मंडल में शामिल पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, डॉ संजय, राम सेवक गुंजन, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका शोभना सिंह, डॉ शेषनाथ राय, पंकज भदौरिया, प्रो रामनंदन सिंह, चंद्रमा सिंह, गौरी शंकर राय, विद्यालय के सचिव रबनीकांत ठाकुर, प्राचार्या निर्मला ठाकुर सहित काफी संख्या अभिभावक व छात्र-छात्रएं सम्मिलित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें