देवघर. मोहनपुर अंचल के रामपुर मौजा स्थित जमाबंदी नंबर 43 के प्लॉट नंबर 315 व 316 में दलित विधवा शांति देव्या की जमीन पर शहर के तीन दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. शांति देव्या ने एसपी को आवेदन देकर दबंगों से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगायी है. शांति देव्या के अनुसार वह रानीगंज में ठेला पर खाना बेचकर जीवनयापन करती हैं. उनकी अनुपस्थिति में रामपुर मौजा स्थित जमाबंदी नंबर 43 के प्लॉट नंबर 315 व 316 में जमीन पर झौंसागढ़ी के रहने वाले तीनों दबंगों ने उनका घर व आंगन तोड़कर चहारदीवारी कर लिया. शांति ने कहा है कि वह वृद्ध हैं, इसलिए हमेशा रामपुर में नहीं रह पाती है. इसका फायदा उठाकर दबंगों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया. इसकी सूचना मिलने पर जब शांति देव्या एक अप्रैल को अपने घर व जमीन देखने गयी तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज व धक्का-मुक्की कर भगा दिया. दलित विधवा ने एसपी से दबंगों से जमीन मुक्त कराने के साथ-साथ रक्षा की गुहार लगायी है. मालूम हो कि रामपुर मौजा में कई जगह नावल्द जमीन पर भी कब्जा जमा लिया गया है.
रामपुर में दलित विधवा की जमीन पर दबंगों ने जमाया कब्जा !
देवघर. मोहनपुर अंचल के रामपुर मौजा स्थित जमाबंदी नंबर 43 के प्लॉट नंबर 315 व 316 में दलित विधवा शांति देव्या की जमीन पर शहर के तीन दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. शांति देव्या ने एसपी को आवेदन देकर दबंगों से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगायी है. शांति देव्या के अनुसार वह रानीगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement